प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, दिल्ली, श्री प्रवीण कुमार ने आयकर विभाग की निरीक्षक सुश्री पूजा रानी को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 (लिवरपूल) में महिला 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर सम्मानित किया। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि पूजा रानी की निष्ठा, कठिन परिश्रम और अटूट दृढ़ संकल्प ने न केवल विभाग को, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। अपने अनुभव साझा करते हुए पूजा रानी ने बताया कि अनुशासन, निरंतर मेहनत और परिवार व कोच का सहयोग उनकी ताक़त रहे। पदक को उन्होंने देश और विभाग के सम्मान का प्रतीक बताया। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी व सहकर्मी उपस्थित रहे और शुभकामनाएँ दीं।