प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, दिल्ली कार्यालय द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक पंद्रह दिवसीय “स्वच्छोत्सव — स्वच्छता ही सेवा” का आयोजन किया जा रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। 18 सितंबर 2025 को सभी आयकर कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। यह प्रतिज्ञा महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत के सपने से प्रेरित है। इस अवसर पर बैनर, पोस्टर, डिजिटल स्क्रीन इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।